मौद्रिक समीक्षा, मानसून की प्रगति से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Jun 04, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक, वृहद आर्थिक आंकड़े तथा मानसून की प्रगति चालू सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा तय करेगी। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। सैम्को सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी जितिन मोदी ने कहा, "कंपनियों के नतीजों की घोषणा का अधिकांश समय निकल चुका है। शेयर बाजार में इनके आंकड़ों के प्रति स्पष्ट प्रतिक्रिया दिखाई है अब जो बाजार को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेगा वह यह कि वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को किस तरीके से लागू किया जाता है।" उन्होंने कहा, "मानसून की प्रगति और प्रसार का शेयर बाजार पर असर होगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे निकट भविष्य में बाजार को दिशा देंगे।" 

शनिवार को जी.एस.टी. परिषद में लिए गए निर्णयों के बाद शेयर विशेष में उतार-चढ़ाव दिखाई देगा। सभी राज्यों ने जी.एस.टी. को एक जुलाई से लागू करने की सहमति दिखाई है। जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "जी.एस.टी. को लागू करने से निकट भविष्य में व्यवसाय के प्रवाह पर असर होगा लेकिन जी.एस.टी. के दीर्घावधिक लाभ को देखते हुए हम लिवाली गतिविधियों में जोर देख रहे हैं जिसके वैश्विक परिस्थितियों में कोई परिवर्तन होने तक जारी रहने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में बाजार की नजर रिजर्व बैंक और ईसीबी की नीतिगत बैठक पर होगी।" भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक बैठक 6 और 7 जून को होनी है। 

Advertising