RBI की बैठक आज से, फिर मिल सकता है ब्याज दरों में कटौती का तोहफा

Monday, Aug 05, 2019 - 10:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज यानि 5 अगस्त से शुरु होगी और 7 अगस्त तक चलेगी। आरबीआई चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बुधवार को जारी करेगा। इसमें नीतिगत दर में लगातार चौथी बार 0.25 फीसदी की कटौती की जा सकती है।

लगातार 3 बार की कटौती
विशेषज्ञों का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेतों के बीच केंद्रीय बैंक एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार चौथा मौका होगा, जब आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा। इससे पहले फरवरी, अप्रैल और जून में आरबीआई ने रेपो रेट में कैंची चलाई थी। फिलहाल रेपो रेट 5.75 फीसदी है, जबकि रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी है।

3 दिन चलेगी बैठक
बता दें, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच मुंबई में होगी। रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। रेपो रेट कम होने पर ग्राहकों को दिए जाने वाले कर्ज की दर भी कम हो जाती है। इसी प्रकार से रिवर्स रेपो रेट वह होता है जिस दर पर आरबीआई बैंकों को उनकी जमा पर ब्याज देता है।

Supreet Kaur

Advertising