ब्याज दरों में कुछ कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक: बसु

Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:10 AM (IST)

कोलकाता: पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में 'कुछ' कमी कर सकता है। 

बसु ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां आयोजित एक सत्र में कहा कि गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की समस्या ने बैंकों को सतर्क कर दिया है। हालांकि भारत में ब्याज दरों को कुछ कम करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि आरबीआई को पूर्ण स्वायत्तता के साथ अकेले छोड़ दिया जाना चाहिए। आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा फरवरी में होनी है।  

Pardeep

Advertising