आप भी जानिए भारतीय नोटों पर लगी गांधी की मुस्कुराती तस्वीर का सच

Monday, Jun 20, 2016 - 05:24 PM (IST)

भारतीय नोटों की पहचान उसके रंग, राष्ट्रीय चिन्ह, महात्मा गांधी की तस्वीर और आर.बी.आई. गवर्नर के हस्ताक्षर से होती है। दरअसल, वह महात्मा गांधी की तस्वीर है जिसे देखकर हर व्यक्ति दूर से पहचान लेता है कि यह भारतीय रुपया है। महात्मा गांधी की यह तस्वीर हर भारतीय के दिलों-दिमाग पर छपी हुई है। गांधी की इस तस्वीर को ते सभी देखते हैं लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि इस मुस्कुराती हुई तस्वीर की उत्पत्ति कैसे हुई? यह तस्वीर कहां से ली गई है? 

 

दरअसल, इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई वह वायसराय हाऊस (आज राष्ट्रपति भवन) है जहां पर एक फोटोग्राफर ने महात्मा गांधी की यह तस्वीर ली थी। राष्ट्रपति भवन में ली गई महात्मा गांधी की इस तस्वीर को फोटोग्राफर ने 1946 में खींची थी। महात्मा गांधी के साथ इस तस्वीर में ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पैथिक लॉरेंस हैं। हालांकि भारतीय नोटो की सीरीज में महात्मा गांधी के इस तस्वीर का क्लोजअप दिखाया गया है।

 

आपको बता दें कि आर.बी.आई. ने अगल-अगल समय पर महात्मा गांधी की इस तस्वीर वाली भारतीय नोटो की सीरिज निकाली थी। आर.बी.आई. ने गांधी के इस तस्वीर के साथ 5 रुपए का नोट सन 2001 में, 10 रुपए का नोट सन 1996 में, 20 रुपए का नोट सन 2001 में, 50 रुपए का सन 1997 में, 100 रुपए का सन 1996 में, 500 रुपए का सन 1997 में जबकि 1000 रुपए का नोट सन 2000 में लेकर आई।

Advertising