RBI चौथी तिमाही से शुरू कर सकता है ब्याज दरों में बढ़ौतरी: मॉर्गन स्टैनली

Monday, Apr 09, 2018 - 05:19 AM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) इस साल की अंतिम तिमाही में मुख्य नीतिगत दर में वृद्धि कर सकता है। इसका कारण उस समय तक देश में आॢथक सुधार मजबूत स्थिति पर पहुंच जाने का अनुमान है। मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। 

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि इस साल की अंतिम तिमाही से दरों में वृद्धि का चक्र शुरू हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2018 की चौथी तिमाही से दर वृद्धि की शुरूआत के दोहरे कारण हैं। आर.बी.आई. के लक्ष्य की तुलना में महंगाई में कोई खास तेजी की आशंका नहीं है और तब तक आर्थिक सुधारों के मजबूत स्थिति में पहुंच जाने का अनुमान है।’’ 

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि इस साल के अंत तक निजी क्षेत्र के पूंजीगत खर्च में सुधार के संकेत मिलने लगेंगे। रिपोर्ट के अनुसार निश्चितता की इस शानदार पृष्ठभूमि तथा वृद्धि में अधिक टिकाऊ सुधार के कारण केंद्रीय बैंक दरों में वृद्धि के चक्र की धीमी शुरूआत कर सकता है। 

Pardeep

Advertising