भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया

Saturday, Oct 15, 2016 - 01:06 PM (IST)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 7 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 4.343 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 367.646 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट कुल मुद्राभंडार के महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में पर्याप्त गिरावट के कारण आई है। 

30 सितंबर को समाप्त इससे पहले के सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.223 अरब डॉलर बढ़कर 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमरीकी मुद्राआें की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.406 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा। 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) में विशेष निकासी अधिकार 1.04 करोड़ डॉलर घटकर 1,476 अरब डॉलर रह गया जबकि आई.एम.एफ. में देश का विदेशी मुद्राभंडार 1.65 करोड़ डॉलर घटकर 2.369 अरब डॉलर रह गया।

Advertising