RBI गवर्नर पटेल 6 जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे

Friday, Jun 09, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल 6 जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे। समिति ने सरकार के नोटबंदी के कदम पर विचार करने के लिए चौथी बार पटेल को बुलाया है। पहले दो अवसरों पर पटेल ने यह कहते हुए हाजिरी से छूट मांगी थी कि वे मौद्रिक नीति की तैयारियों में व्यस्त हैं।  

कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति (वित्त) ने 18 जनवरी को पटेल से नोटबंदी के बारे में सवाल जवाब किए थे। समिति के एक सदस्य ने कहा, "पटेल से 6 जुलाई को समिति के समक्ष हाजिर होने और सदस्यों को नोटबंदी के बारे में बताने को कहा गया है। समिति को इस मामले में अपनी चर्चा अभी पूरी करनी है।" समिति ने जनवरी में वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक के आला अधिकारियों को बुलाकर नोटबंदी के प्रभावों पर चर्चा की थी। 

Advertising