नोटबंदी पर मोदी का एक्शन मोड, RBI ने दी जनता को ये 12 सहूलियतें

Monday, Nov 14, 2016 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद परेशान जनता के लिए पीएम मोदी ने देर रात आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी, इसके बाद काफी फैसले लिए गए जिसमें आम लोगों को कुछ राहतें दी गई हैं। पीएम मोदी के एक्शन मोड के बाद आरबीआई भी हरकत में आ गया हैं और वह देश की जनता को कुछ सहूलियतें देने जा रहा है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि पीएम मोदी की बैठक के बाद बैंकों और एटीएम में कैश की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई व लोगों को अब ये सुविधाएं मिलेंगी।

1. रिजर्व बैंक टास्‍क फोर्स बनाएगा।

2. ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्‍धता बढ़ाई जाएगी।

3. माइक्रो एटीएम की संख्‍या बढ़ाई जाएगी।

4. एटीएम की तरह ही काम करेंगे माइक्रो एटीएम।

5. बैंकों और डाकघरों में कैश बढ़ाया जाएगा।

6. जरूरी सेवाओं के लिए अभी पुराने नोट चलेंगे।

7. बैंक की कैश सीमा बढ़ाई जाएगी।

8. कल से एटीएम से निकलेंगे 2000 के नोट।

9. बैंक से हफ्ते में 24 हजार निकाला जा सकता है।

10.नोट एक्‍सचेंज की सीमा 4500 की गई है।

11. दिव्‍यांगों, बुजुर्गों के लिए अलग लाइन होगी।

12. पेंशनर्स 15 जनवरी तक दे सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट।

 

Advertising