RBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों पर लगाया पांच करोड़ रुपए का जुर्माना

Thursday, Feb 14, 2019 - 01:27 AM (IST)

मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर भारतीय स्टेट बैंक और कॉरपोरेशन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों पर बुधवार को पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। 

आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि आरबीआई के विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने, अन्य बैंकों से जानकारी साझा करने, खातों के पुनर्गठन सहित अन्य मुद्दों को लेकर इन बैंकों पर ये जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कॉरपोरेशन बैंक पर दो करोड़ रुपए और स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 

Pardeep

Advertising