एक अप्रैल को कामकाज बंद कर सकते हैं बैंक: RBI

Wednesday, Mar 29, 2017 - 05:58 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी कामकाज से जुड़े सभी बैंकों को 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी शाखाए खुली रखने के संबंध में पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन करते हुए आज निर्देश जारी किया कि अब उन्हें एक अप्रैल को शाखाएं खुली रखने की आवश्यकता नहीं। रिजर्व बैंक ने इससे पहले गत 24 मार्च को जारी अधिसूचना में सरकारी कामकाज से जुड़े सभी बैंकों को चालू वित्त वर्ष में बचे शेष सभी दिन (शनिवार, रविवार और अवकाश सहित) और एक अप्रैल को भी अपनी शाखाएं खुली रखने का निर्देश दिया था।  

हालांकि, एक अप्रैल को बैंक शाखाएं खुली रहने से चालू वित्त वर्ष का कामकाज खत्म करने में होने वाली समस्या तथा उस दिन से ही कुछ बैंकों का विलय प्रभावी होने वाला है इसे देखकर केंद्रीय बैंक ने सरकार की सलाह पर यह निर्णय लिया कि ये बैंक पिछली अधिकसूचना के अनुसार इस वित्त वर्ष में अपनी शाखाएं हर दिन खुली रखें लेकिन इन्हें एक अप्रैल को शाखाएं खुली रखना जरूरी नहीं है। 

Advertising