रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ चलाया

Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने सुरक्षित तरीके से डिजिटल बैंकिंग के लिए मंगलवार को साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया। केंद्रीय बैंक वित्तीय साक्षरता के प्रसार के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ मना रहा है। देश भर में लोगों तक वित्तीय शिक्षा का संदेश पहुंचाने के लिए रिजर्व बैंक 14 से 18 फरवरी तक ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ मनाएगा। 

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई के दिल्ली केंद्र ने ‘गो डिजिटल गो सिक्योर’ विषय पर वित्तीय साक्षरता संदेशों के प्रसार के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक अग्रवाल ने की। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी शामिल हुए। 

jyoti choudhary

Advertising