आरबीआई ने 31 NBFC का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

Saturday, Nov 10, 2018 - 11:24 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण शुक्रवार को रद्द कर दिया। केंद्रीय बैंक ने हालांकि इस फैसले का कारण नहीं बताया है। शीर्ष बैंक ने 17 अन्य एनबीएफसी के पंजीकरण को रद्द कर दिया है, जिन्होंने ऐसा करने का आग्रह किया था। एनबीएफसी क्षेत्र के मुश्किलों से घिरे होने के बीच आरबीआई ने यह फैसला किया है। 

केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि 31 में से 27 कंपनियां पश्चिम बंगाल से हैं। आरबीआई ने बताया कि बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। उसने स्पष्ट किया है कि ये कंपनियां अभी के बाद कारोबार नहीं कर सकेंगी। उसने कहा कि लाइसेंस को निरस्त करने के सबसे अधिक आवेदन भी पश्चिम बंगाल से ही मिले थे।  

jyoti choudhary

Advertising