भारतीय रिजर्व बैंक ने नौ साल बाद 2017-18 में खरीदा 8.46 टन सोना

Monday, Sep 03, 2018 - 07:14 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि उसने अपने सोने के भंडार में 8.46 टन का इजाफा किया है। करीब 9 साल बाद केंद्रीय बैंक ने सोना खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने यह खरीदारी वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान की। इस खरीदारी से 30 जून 2018 को आरबीआई के पास 566.23 टन सोना था जो 30 जून 2017 को स्वर्ण भंडार 557.77 टन था।

रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसने सोने के भंडार में इजाफे के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार में भी इजाफा किया। यह कदम उसने बैंक के रिस्क जिसमें साइबर सिक्योरिटी शामिल है को देखते हुए उठाया है।

आरबीआई ने इससे पहले नवंबर 2009 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन सोना खरीदा था। आरबीआई ने अपने स्वर्ण भंडार में से 292.30 टन को नोट जारी करने वाले विभाग की संपत्ति दिखाया है। बाकी 273.93 टन सोना बैंकिंग विभाग की संपत्ति है। बैंकिंग विभाग के सोने का कुल मूल्य 30 जून 2018 को 11.12 फीसदी बढ़कर 69,674 करोड़ रुपए हो गया जबकि 30 जून 2017 को यह 62,702 करोड़ रुपए था। 

jyoti choudhary

Advertising