रिजर्व बैंक ने LIC को इंडसइंड बैंक में करीब 10% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को इंडसइंड बैंक में करीब 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि उसे नौ दिसंबर, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक से सूचना मिली कि उसने बैंक के शेयरधारक एलआईसी को कुल जारी और चुकता पूंजी का 9.99 प्रतिशत तक हासिल करने की मंजूरी दे दी है। 

सरकारी बीमा कंपनी के पास इस समय बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 प्रतिशत हिस्सा है। केंद्रीय बैंक की मंजूरी 'शेयरों के अधिग्रहण और निजी क्षेत्र के बैंकों के वोटिंग के लिए पूर्व मंजूरी' के साथ-साथ सेबी के नियमों, और सभी दिशा-निर्देशों या विनियमों के अनुपालन के अधीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News