झूठी है नए नोट में GPS चिप लगी होने की खब

Wednesday, Nov 09, 2016 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मंगलवार रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया है। इनकी जगह नए 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। नए नोट गुरुवार को 500 और 2000 रुपए के नए करेंसी नोट बैंकों और पोस्‍ट ऑफिसेस में मिलने लगेंगे।

मार्कीट में ऐसी खबरें हैं कि नए नोट में एक नैनो GPS चिप लगी है, जिसकी मदद से इन्हें ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, इस बात में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आर.बी.आई. ने भी ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया है।  

कहां से फैली चिप की अफवाह
आर.बी.आई. द्वारा 1000 और 500 रुपए के नए नोट को लांचिग के बाद मार्कीट में कई उससे जुड़ी कई बातें सामने आने लगी। ट्विटर पर स्वामी ब्रह्मचित्त ने एक ट्विट किया कि नए नोट में NGC (नैनो जी.पी.एस. चिप) लगी होगी जिसे ट्रैक किया जा सकता है। इसके बाद ट्विटर पर नोट में चिप लगी होने की अफवाह तेजी से फैलने लगी।

2000 रुपए के नोट में चिप की खबर गलत 
अरुण जेतली ने 2000 रुपए के नए नोट में नैनो चिप होने की खबरों को गलत बताया है। जेतली ने कहा कि इस तरह की खबरें कहां से आई हैं, इसकी जानकारी नहीं हैं।
 

Advertising