नोटबंदी: इस शख्स को लगी सबसे पहले स्याही

Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार को लोग जब बैंक नोट बदलवाने गएतो उनकी उंगली पर स्याही का निशान लगाया जा रहा था। आपको बता दें कि मंगवार को वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने यह ऐलान किया कि नोट बदलवाने जा रहे लोगों की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा।दिल्ली के बवाना में रहने वाले वीरेंद्र सिंह पहले शख्स बनें जिनके हाथ पर नोट बदलवाने के बाद स्याही लगाई गई, जिससे वह काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे।

सुबह 4 बजे से लगे है लाइन में 
वीरेंद्र सिंह सुबह 4 बजे से एस.बी.आई. की संसद मार्ग शाखा के सामने लाइन में लगे थे, 6 घंटे इंतजार के बाद करीब 10.30 बजे जब उनका नंबर आया था तो उन्होनें नोट बदलवाए. वीरेंद्र सिंह बोले कि सभी को थोड़ी तकलीफ तो हो रही है लेकिन यह फैसला देशहित में है हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए।

Advertising