नोटबंदी के बाद RBI ने बताया बैंकों में जमा हुआ कितना पैसा?

Monday, Nov 21, 2016 - 03:09 PM (IST)

मुंबईः 500 और 1000 रुपए के नोटों पर गत 8 नवंबर की मध्यरात्रि से लगे प्रतिबंध के बाद 10 नवंबर से 18 नवंबर के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.), वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों में अब तक 5,11,565 करोड़ रुपए जमा किए गए तथा 33,006 करोड़ रुपए बदले गए। सरकार की इस घोषणा के बाद आर.बी.आई. ने 500 और 1000 रुपए नोटों को बदलने तथा जमा कराने के लिए बैंकों को अलग काऊंटर बनाने का निर्देश जारी किया था।

बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कुल 6,47, 887 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। लोगों ने इस अवधि में अपने खातों से काऊंटर या ए.टी.एम. के माध्यम से 1,03,316 करोड़ रुपए निकाले। 

Advertising