महंगाई दर बढ़ने से रेट कट की आस टूटी

Thursday, Mar 16, 2017 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: खाने के सामान और फ्यूल की कीमत बढ़ने से फरवरी में महंगाई दर में बढ़ौतरी हुई। गर्मियों के मौसम में सब्जियों के दाम बढ़ने की उम्मीद है और ग्लोबल मार्कीट में भी कमोडिटीज की कीमत बढ़ रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में राहत की उम्मीद कमजोर हो गई है।

कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के बेस पर फरवरी में महंगाई दर 3.65 पर्सेंट रही जो जनवरी में 3.17 पर्सेंट और साल भर पहले के इसी महीने में 5.26 पर्सेंट थी। स्टैटिस्टिक्स ऑफिस की तरफ से जो डाटा रिलीज किए गए, उनसे यह जानकारी मिली है कि देश में होलसेल इन् लेशन (थोक मुहंगाई )फरवरी में 39 महीने में सबसे अधिक 6.55 पर्सेंट रही, जो जनवरी में 5.25 पर्सेंट थी।
 

Advertising