राकेश कुमार वत्स को NPPA चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

Saturday, Apr 07, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राकेश कुमार वत्स को दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है।

राकेश कुमार वत्स ने भूपेंन्द्र सिंह का स्थान लिया है जिन्हें राष्ट्रीय रासायनिक शस्त्र सम्मेलन प्राधिकरण का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। यह प्राधिकरण कैबिनेट सचिवालय के तहत आता है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 6 अप्रैल 2018 को जारी एक पत्र में कहा है, ‘‘सक्षम प्राधिकरण ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार तुरंत प्रभाव से राकेश कुमार वत्स, आईएएस, को दिए जाने को मंजूरी दे दी है।’’

वत्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। एनपीपीए को सरकार द्वारा नियंत्रित थोक दवाओं और फामुर्लेशंस के दाम तय करने अथवा नियंत्रित करने का अधिकार है। प्राधिकरण देश में दवाओं को तय दाम पर बेचने और उनकी उपलब्धता भी सुनिश्चित करता है।      

Supreet Kaur

Advertising