अगले दस वर्षों में 41,000 करोड़ रुपए बचाएगा रेलवेः रेल मंत्री

Sunday, May 07, 2017 - 10:46 AM (IST)

गुवाहाटी: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सौर उर्जा उत्पादन तथा विद्युतीकरण के बल पर आगामी दस वषरें में रेलवे उर्जा लागत पर 41,000 करोड़ रुपए बचाएगा. यह बाक सुरेश प्रभु ने  एक कार्यक्रम में कहीं।

सौर उत्पादन पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद है।  रेल मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में महज 42 फीसदी रेलवे ट्रैक बिजली आधारित हैं। उन्होंने कहा अगले पांच वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो जाएगी।  रेलवे का आगामी वर्षों में देशभर में 1,000 मेगावॉट सौर उर्जा उत्पादन का लक्ष्य है।

Advertising