रेलवे ने वर्ष 2021-22 में मालढुलाई का बनाया नया रिकॉर्ड

Sunday, Apr 03, 2022 - 10:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मालढुलाई के मामले में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2021-22 में उसने 14,181 लाख टन माल की ढुलाई की जो वित्त वर्ष 2020-21 के 12,332 लाख टन ढुलाई की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। यह एक वित्त वर्ष में रेलवे का माल ढुलाई का सर्वाधिक स्तर है। इसके पहले सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2022 तक रेलवे ने लगातार 19 महीनों तक मासिक मालवहन का आंकड़ा भी दुरुस्त किया। 

गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में रेलवे ने 6,366 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य भी संपन्न किया है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 6.015 किलोमीटर के विद्युतीकरण का था जो रेलवे ने एक साल पहले ही बनाया था। इस तरह रेलवे के कुल नेटवर्क का 80.2 प्रतिशत मार्ग पर अब विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। 

वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 2,904 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन बिछाने या मार्ग दोहरीकरण का कार्य भी पूरा किया जो एक साल पहले के आंकड़े 2,361 किलोमीटर से 23 प्रतिशत अधिक है। समाप्त वित्त वर्ष में रेलवे ने सर्वाधिक 1,110 नए इलेक्ट्रिक रेल इंजनों को भी शामिल किया। इस दौरान कबाड़ की बिक्री उसे 5,316.1 करोड़ रुपए की आय हुई जबकि वर्ष 2020-21 में इस मद में उसकी आय 4,571.4 करोड़ रुपए रही थी। 

jyoti choudhary

Advertising