रेलवे के मालभाड़ा राजस्व में हुआ सुधार, इस साल सितंबर में 13.54 प्रतिशत बढ़ा

Friday, Oct 02, 2020 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर में मालभाड़ा राजस्व में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और इसमें सालाना आधार पर 13.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेलवे के अनुसार माल लदान आलोच्य महीने में 15.35 प्रतिशत बढ़कर 10.212 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 8.853 करोड़ टन था।

इससे रेलवे को इस साल सितंबर में 9,896.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले साल की कमाई के मुकाबले 1,180.57 रुपये के अधिक है। प्रतिशत के हिसाब से माल ढुलाई राजस्व 13.54 प्रतिशत अधिक है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘भारतीय रेलवे ने कोविड- 19 चुनौतियों के बावजूद सितंबर 2020 में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले बेहतर राजस्व हासिल किया है। रेलवे ने दक्षता और प्रदर्शन में सुधार के लिये कोविड-19 चुनौतियों को एक अवसर के रूप में उपयोग किया।’ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह वर्तमान में राष्ट्रीय रेल योजना 2030 पर काम कर रहे हैं।


 

rajesh kumar

Advertising