तैयार नहीं था रेलवे, 4 घंटे ठप्प रही वैबसाइट

Saturday, Jul 01, 2017 - 01:14 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जी.एस.टी. लागू किए जाने की घोषणा के तुरंत बाद देश के सरकारी उपक्रम रेलवे की वैबसाइट 4 घंटे के लिए बंद कर दी गई। इसका मतलब साफ है कि रेलवे भी जी.एस.टी. को तुरंत लागू करने के लिए तकनीकी रूप से तैयार नहीं था। 

लिहाजा रात को 12 बजे के बाद रेलवे की टिकट बुक करवाने के लिए ऑनलाइन आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे की वैबसाइट पर साफ तौर पर लिखा था कि मैंटेनैंस एक्टीविटी के चलते 30 जून रात 11.59 बजे से लेकर 1 जुलाई 2017 सुबह 3 बजे तक रेलवे की वैबसाइट बंद रहेगी। 

Advertising