बजट 2018: रेल यात्रियों को वित्त मंत्री से हैं अलग अलग उम्मीदें

Saturday, Jan 27, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को लेकर सभी को उम्मीदें है। रेल यात्रियों की सुविधाओं पर इस बजट में खासा ध्‍यान दिया जा सकता है। जानिए इस बार बजट में रेलवे को लेकर यात्रियों की क्या उम्मीदें हैं।

भारतीय रेलवे का इतिहास 164 साल पुराना है। देश रोजाना करीब 12,000 रेलगाड़ियां चलती हैं जिन पर रोजाना करीब 2.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं। रेल यात्रियों का कहना है कि बजट में सुविधाओं को बेहतर किया जाना चाहिए। किराया बढ़ाएं लेकिन सुविधाएं भी दें। रेलवे में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही, खाने-पीने की क्वालिटी भी सुधरनी चाहिए। ब्रेकफास्ट में वेरायटी बिलकुल नहीं है। रेलवे में फूड मेन्यू में बदलाव नहीं होता। ऊंचे किराए के मुताबिक सुविधाएं नहीं हैं। इन मुद्दों पर वित्त मंत्री को ध्यान देना चाहिए।

महिला यात्री चाहती हैं कि ट्रेनों में सुरक्षा बढ़े। महिलाओं के लिए अलग से डिब्बे होने चाहिए और महिला सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़नी चाहिए। वहीं सीनियर सिटीजंस की मांग है कि बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। ट्रेन में हैल्थकेयर सुविधा भी होनी चाहिए।

Advertising