रेल मंत्री को पसंद नहीं आ रहा IRCTC का नाम, बदलने की तैयारी शुरू

Friday, Sep 07, 2018 - 02:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानि आईआरसीटीसी का नाम जल्द ही बदल सकता है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय से आईआरसीटीसी का नया नाम सुझाने के लिए कहा है। गोयल ने कहा है कि कई बार उनके लिए भी इस नाम को याद करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए बेहतर है कि ऐसा नाम सोचा जाए जो इंटरनेट पर सर्च करते समय आसानी से याद रहे।



लोगों ने दिए सुझाव

गोयल को रेलवे विभाग की ओर से नए नाम के कई सुझाव भी आए हैं। एक अधिकारी ने आईआरसीटीसी को बदलकर ‘रेल ट्रेवल’ नाम रखने का सुझाव दिया। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर एक दिन 573,000 टिकट बिकते हैं। इसके 3 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं।



आईआरसीटीसी के ऑफर्स

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना बनाई थी हालांकि बाद में इस विचार को टाल दिया गया। हाल ही में आईआरसीटीसी ने मोबिक्विक और पेटीएम के जरिए ट्रेन टिकट करने के लिए ऑफर का ऐलान किया है। इतना ही नहीं अब लोग पेटीएम पर भी पीएनआर चेक कर सकते हैं, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दवाब कम होगा।

Supreet Kaur

Advertising