आसान हुआ सफर, रेलवे ने लांच किया सारथी ऐप
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली: अब सारथी आपको रेलवे की सवारी करवाएगा। जी हां आज रेलवे ने एक इंटीग्रेटेड ऐप लांच किया है। इससे टिकट बुक होगा, पूछताछ की सारी जानकारी मिलेगी और साथ ही इससे आप ट्रेन में सफर के दौरान साफ-सफाई की मांग भी रख सकते हैं फिलहाल ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड पर है। दरअसल अब तक अलग-अलग सेवाओं के लिए रेलवे ने अलग ऐप रखे थे लेकिन अब ये सारे काम एक ही ऐप से हो जाएंगे।
जिन ऐप का काम इस एक ऐप से हो जाएगा वो हैं आईआरटीसी रेल कनेक्ट, यूटीएस इन मोबाइल, एनटीईएस, आईआरटीसी टूरिज्म और क्लीन माई कोच।

रेल बजट में की थी एेप की घोषणा
परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन का विकास रेलवे की साफ्टवेयर इकाई सी.आर.आई.एस. कर रही है। इस पर सात करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए फिलहाल रेलवे के कई एेप हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करते हैं। भारतीय रेलवे की परियोजना एकीकृत रेलवे मोबाइल एेप की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी।
