रेलवे 1.22 लाख करोड़ रुपए के पूंजी लागत के लिए ई-टेंडरिंग अपनाएगी

Wednesday, Dec 14, 2016 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारतीय रेलवे 2016-17 में अपने 1.22 लाख करोड़ रुपए के पूंजी लागत के इस्तेमाल के लिए ‘पूरी तरह पारदर्शी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया’ अपनाएगी।  उन्होंने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उपयोक्ता व वेंडर ई-वालेट का इस्तेमाल करें जैसा कि सरकार नोटबंदी के बाद कम से कम नकदी लेन देन पर जोर दे रही है।

प्रभु ने कहा, ‘रेलवे की पूंजी लागत इस साल लगभग 1.22 लाख करोड़ रुपए रहेगी। हम पहले ही फैसला कर चुके हैं कि यह सारी लागत पूरी तरह पारदर्शी ई टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिए होगी। सारे ठेके ई टेंडरिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।’  उन्होंने निर्यातकों को भी सलाह दी कि वह अपनी पूरी मूल्य संवर्धन शृंखला को डिजिटली कनेक्ट करें। 

Advertising