रेलटेल कार्पोरेशन का बेहतर प्रदर्शन, सूचीबद्धता के पहले दिन  29% ऊंचा रहा शेयर

Saturday, Feb 27, 2021 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार व्यवसाय के लिए ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने वाले रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन इश्यू मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत के जोरदार प्रीमियम के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। इसका इश्यू मूल्य 94 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। 

सूचीबद्धता के साथ ही यह 109 रुपए पर बोला गया और उसके बाद और ऊपर चढता हुआ कारोबार की समाप्ति पर 120.6 रुपए पर बंद हुआ। इस प्रकार 94 रुपए के इश्यू मूल्य के मुकाबले पहले दिन यह 28.29 प्रतिशत ऊंचा रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 127.85 रुपए तक चढ़ गया था। वहीं बीएसई में कंपनी का शेयर 104.60 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 125.50 रुपए प्रति शेयर की ऊंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 121.40 रुपए रहा। इश्यू मूल्य के मुकाबले पहले दिन यह 29.15 प्रतिशत ऊंचा रहा। 

दूरसंचार क्षेत्र की इस कंपनी का शुरुआती सार्वजनिक निर्गम 42 गुणा से अधिक अभिदान पाने में सफल रहा था। एनएसई में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक छह करोड़ 11 लाख 95 हजार शेयरों के इसके निर्गम को 259 करोड़ 42 लाख 43 हजार से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसके लिए 93 से 94 रुपए प्रति शेयर का मूलय दायरा रखा गया था।
 

jyoti choudhary

Advertising