नीति आयोग के राजीव कुमार बोले- विकास दर घटने के लिए नोटबंदी नहीं रघुराम राजन जिम्मेदार

Monday, Sep 03, 2018 - 04:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने विकास दर में गिरावट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियो की वजह से विकास दर में गिरावट आ रही है।



राजन की नीतियों की वजह से बढ़ा NPA
उन्होंने कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों की वजह से एनपीए बढ़ रहा था और ग्रोथ घट रही थी। विकास दर घटने के लिए नोटबंदी जिम्मेदार नहीं है। राजीव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत धारणा है और मैं इस बात से डरा हुआ हूं कि श्री चिदंबरम और हमारे पूर्व पीएम ने भी ऐसा कहा।'



उद्योगों को उधार देना बंद किया
राजीव कुमार ने कहा,' एनपीए बढ़ने की वजह से बैंकिंग सेक्टर ने उद्योगों को उधार देना बंद कर दिया। मझौले और छोटे स्तर के व्यवसायियों का क्रेडिट ग्रोथ निगेटिव में चला गया, बड़े उद्योगों के लिए भी यह 1 से 2.5 फीसदी तक गिर गया। भारतीय इकॉनमी के इतिहास में क्रेडिट में आई यह सबसे बड़ी गिरावट थी।'

Supreet Kaur

Advertising