रघुराम राजन की चेतावनी: कोरोना महामारी को सांप्रदायिक रंग ना दें, हो सकता है घातक

Wednesday, Apr 22, 2020 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी को सांप्रदायिक रंग देने के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बर्ताव घातक हो सकता है और विभिन्न समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलना मुश्किल हो सकता है। तब्लीगी जमात सदस्यों पर सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने और पिछले महीने सभी निर्देशों का उल्लंघन कर दिल्ली में निजामुद्दीन क्षेत्र में अपने केंद्र पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप के बीच राजन ने यह बात कही है। 

ऐसा माना जाता है कि इस कार्यक्रम की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा है। देश भर में हजारों मामले जमात के सदस्यों से जुड़े हैं। राजन ने शिकागो विश्वविद्यालय में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, 'हम भारत में यह आरोप देख रहे हैं कि यह मुस्लिमों की साजिश हैं। इस प्रकार का आचरण घातक हो सकता है और देश में उनके समुदाय को साथ जोड़े रखना मुश्किल हो सकता है।' 

मालूम हो कि राजन सितंबर 2016 तक तीन साल के लिए आरबीआई के गवर्नर रहे। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवादी भावनएं वायरस आने से पहले ही मजबूत थी लेकिन अब कोरोना संक्रमण के बीच यह और मुखर हो रही है। उन्होंने उदाहरण दिया कि चीन कह रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी की यह साजिश थी और अमेरिका कह रहा है कि यह चीन का काम है। 

GDP में 40% तक की गिरावट संभव 
फिलहाल शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर राजन ने कहा कि दुनिया का कोई भी हिस्सा कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचा है। उन्होंने कहा, 'दुनिया का हर हिस्सा इससे प्रभावित है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुई है। चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है।' 
 

jyoti choudhary

Advertising