अफ्रीका में दस नए होटल खोलेगा रैडिसन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 04:08 PM (IST)

केप टाउनः अफ्रीका में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अमेरिका की बहुराष्ट्रीय होटल श्रृंखला रैडिसन हॉस्पिटैलिटी ने यहां दस नए होटल खोलने की घोषणा की है। रैडिसन के अलावा कई होटल ब्रांड ने अफ्रीका के बाजार में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। गत साल नवंबर में 5 बड़े होटल ब्रांड ने अफ्रीका में निवेश की घोषणा की थी।

एक अन्य अमेरिकी होटल श्रृंखला हयात ने वर्ष 2020 तक अफ्रीका में 6 नए होटल खोलने की घोषणा की है तो मैरिएट की नजर कम्पाला,किगाली, नैरोबी और जंजीबार पर है। इसके साथ ही हिल्टन वर्ल्डवाइड, पर्ल ऑफ अफ्रीका होटल और दुबई स्थित लग्जरी रिसॉर्ट कंपनी वन एंड ओनली की भी अफ्रीका में निवेश की योजना है। रैडिसन द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गत नौ माह के दौरान कंपनी ने अफ्रीका में 10 नए होटल खोलने के समझौते किए हैं। इन समझौतों में नाइजीरिया में लग्जरी होटल, आइवरी कोस्ट में लाइफस्टाइल होटल और मोरक्को में रैडिसन ब्लू खोलना शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News