R-Infra को राजकोट में नया हवाईअड्डा बनाने का ठेका

Tuesday, Mar 05, 2019 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) से 648 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह ठेका गुजरात में राजकोट जिले के हिरासर में नया हवाईअड्डा बनाने के लिये मिला है।  नए हवाईअड्डा का निर्माण अहमदाबाद और राजकोट को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 8बी के पास किया जा रहा है। यह मौजूदा राजकोट हवाईअड्डे से करीब 36 किलोमीटर दूर है।

कंपनी लार्सन एंड टू्ब्रो, दिलीप बिल्डकॉन तथा गायत्री प्रोजेक्ट्स समेत नौ बोलीदाताओं में सबसे कम बोली लगाकर यह आर्डर हासिल किया। आर इंफ्रा ने एक बयान में कहा  कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ई एंड सी (इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन) को गुजरात के राजकोट जिले के हिरासर में नया हवाईअड्डा बनाने के लिये एएआई से आर्डर आवंटन पत्र मिला है। यह आर्डर 648 करोड़ रुपये का है।’’  

Isha

Advertising