Qualcomm: भारत में कोई भी मोबाइल ऐप सुरक्षित नहीं

Wednesday, Dec 14, 2016 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्‍ली: नोटबंदी के बाद एक तरफ केंद्र सरकार देशभर में मोबाइल फोन के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, वहीं चिपसेट मेकर कंपनी 'क्वालकॉम' का कहना है कि भारत में कोई भी मोबाइल ऐप सुरक्षित नहीं है।

कंपनी के अनुसार भारत में कोई भी ई-वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन हार्डवेयर लेवल सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करता है जिससे ऑनलाइन लेन-देन को अधिक सुरक्षित रखा जा सके।

कंपनी के सीनियर डायरेक्टर प्रॉडक्ट मैनेजर एस.वाई. चौधरी का कहना है कि दुनिया भर के अधिकतर बैंकिंग और वॉलेट ऐप्स हार्डवेयर सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करते। वे पूरी तरह एंड्रॉयड मोड में चलते हैं और यूजर्स के पासवर्ड को आसानी से चुराया जा सकता है। यूजर्स के फिंगरप्रिंट्स को भी कैप्चर किया जा सकता है। भारत में डिजिटल वॉलेट्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के लिए यह बड़ी चिंता है।

Advertising