छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

Monday, Apr 17, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपके घर की छत पर काफी धूप आती है और आप उस पर एक छोटा सा सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एेलान कर सकती है। सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट्स में इस्तेमाल होने वाले सोलर सेल और बाकी कंपोनेंट्स पर छूट देने वाली है। इस छूट के बाद आपको घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे।

सिर्फ इन प्लांटों को ही मिलेगी छूट
सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए छूट दे सकती है जिसके तहत रूफटॉप सोलर प्लांट के कंपोनेट पर एक्साइज और कस्टम ड्यूटी कम होगी। ये छूट सिर्फ ग्रिड से जुड़े प्लांट को मिलेगी और प्लांट का कम से कम 100 के.वी. का होना जरूरी होगा।

Advertising