प्योर ईवी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ईट्रांसप्लस', कीमत 56,999 रुपये

Monday, Aug 17, 2020 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप प्योर ईवी ने अपना नया बिजलीचालित स्कूटर मॉडल ‘ईट्रांस प्लस’ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 56,999 रुपये है। यह स्टार्टअप कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद (आईआईटी-हैदराबाद) ने गठित की है।

 


कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह उसका पांचवां उत्पाद है। इसमें 1.25 केडब्ल्यूएच पोर्टेबल बैटरी लगी है। प्योर ईवी आईआईटी-हैदराबाद की स्टार्टअप प्योर एनर्जी की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई है। प्योर एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित वढ़ेरा ने कहा, ‘हम मध्यवर्गीय भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप लगातार नवोन्मेषण करते हैं। कोविड-19 महामारी के दौर में लोग अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं।

लोग ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं जिसका दाम कम हो।’ उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि ईट्रांसप्लस उन अधिकतर ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगा जो रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं।


 

 

rajesh kumar

Advertising