खुशखबरीः पंजाब एंड सिंध बैंक ने की ऋण दरों में कटौती

Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है है। सीमांत लागत आधारित ऋण दरों को घटाने वाले बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक भी शामिल हो गया है। 

बैंक ने आज बताया कि उसने एक महीने तक के ऋण पर एमसीएलआर 8.05 प्रतिशत से घटाकर 8.00 प्रतिशत, एक महीने से तीन महीने के ऋण पर 8.20 प्रतिशत से घटाकर 8.10 प्रतिशत, 6 महीने से एक साल तक के ऋण पर 8.45 प्रतिशत से घटाकर 8.40 प्रतिशत और एक साल से तीन साल तक के ऋण पर 8.90 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। अन्य अवधि के ऋणों पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा आधार दर और बीपीएलआर को भी अपरिवर्तित रखा गया है

Advertising