पंजाब केसरी न्यूज इम्पैक्टः 2 महीनें में 7 हजार बढ़ा ATF का रेट

Friday, Dec 01, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जेट ईंधन की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। ए.टी.एफ. की कीमतों में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत दर पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, अगस्त के बाद से दरों में लगातार ये तीसरा वृद्धि। अब जेट ईंधन की कीमत औसतन 58,986 रुपए प्रति किलोलीटर होगी और ब्रेंट क्रूड की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर होगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की कीमतों में वृद्धि करते बताया कि  यह एटीएफ की कीमत में लगातार तीसरी मासिक वृद्धि है, जो पिछला 4 फीसदी (1 9 .9 रुपए) है। 


'पंजाब केसरी' की रिर्पोट से खुली थी सरकार की आंखे 
'पंजाब केसरी' ने एटीएफ के दाम बढ़ानो को लेकर एक खास रिर्पोट  1 अक्ततूबर के अपने अंक में प्रकाशित की थी जिसके बाद सरकार ने हरकत में आते हुए ATF के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। रिर्पोट में बताया गया था कि तेल मार्कीटिंग कंपनियां जनता का तेल निकाल कर उसका फायदा एयरलाइंस कंपनियों को दे रही हैं। इस खबर के बाद से अबतक  2 महीनें में ATF का रेट कुल 7 हजार बढ़ा है।



 

Advertising