पंजाब-हरियाणा में मटर मंहगा, 160 रुपए प्रति किलो पर पहुंची कीमत

Thursday, Nov 19, 2015 - 03:20 PM (IST)

 चंडीगढ़ः  प्याज और टमाटर के बाद अब आम आदमी की जेब पर मटर भारी पडऩे लगे है। पंजाब तथा हरियाणा में मटर के दाम 160 रपए किलो तक पहुंच गए।

 एक कारोबारी ने कहा मटर की कीमत 160 रपए प्रति किलो के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कुछ दिनों पहले तक यह 90-100 रपए किलो पर थी।

 दोनों राज्यों और इनकी राजधानी चंडीगढ़ में कई खुदरा विक्रेताओं के पास शीतित मटर की मांग अचानक बढ़ गई।  एक खुदरा विक्रेता ने कहा कि उनके  पास कुछ किस्म की लोकप्रिय मटर की किल्लत हो गई है जिसकी मांग बढ़ी है।  

उन्होंने कहा कि शीतित मटर की विभिन्न किस्में बाजार में 130 से 190 रपए किलो के दायरे में उपलध हैं।  टमाटर के दाम लगातार 60 रपए किलो के उच्च स्तर पर चल रहे हैं।

कुछ सप्ताह पहले खुदरा बाजार में ये 35 रुपए किलो पर थे।   गाजर का दाम 40 से 50 रपए किलो बोला जा रहा है जबकि बींस 70 रुपए किलो के भाव पर उपलब्ध है।

हालांकि, इस दौरान प्याज की कीमत 50 रपए से घटकर 40 रुपए किलो पर आ गई है।   आलू के दाम में भी नरमी आई है। यह 25 रुपए किलो से घटकर 15 रपए किलो हो गए है। 

Advertising