स्लॉट की तंगी के चलते एयर डेक्कन को रोकने पड़ी पुणे-नासिक उड़ान

Friday, Apr 20, 2018 - 09:39 PM (IST)

नई दिल्ली: एयर डेक्कन ने अपनी पुणे - नासिक हवाई सेवा रोक दी है। पुणे हवाई अड्डे पर स्लॉट की अनुपलब्धता के चलते कंपनी ने पुणे - नासिक मार्ग पर उड़ान रोक दी है। विमान कंपनी से जुड़े सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना‘ उड़ान ( उड़े देश का आम नागरिक )’के तहत उसने पिछले वर्ष दिसंबर में उड़ान सेवा शुरू की। 

विमान कंपनी से जुड़े सूत्र ने यहां मीडिया से कहा , "रक्षा मंत्रालय ने हमें सिर्फ तीन महीने के लिए पुणे हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत दी थी, जो कि फरवरी में समाप्त हो गई, जिसके बाद पुणे - नासिक मार्ग पर हमारी सेवाएं करीब दो महीने से बंद हैं।' पुणे और नासिक हवाई अड्डा रक्षा मंत्रालय के अधीन आते हैं। सूत्र ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय ने इस मुद्दे को रक्षा मंत्रालय के सामने उठाया है। 

वहीं, उड़ान योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पुष्टि कि पुणे हवाई अड्डे पर पर्याप्त संख्या में स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं। विमानन मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के सामने मामला उठाया है लेकिन अब तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।       
         

Pardeep

Advertising