दाल महंगी, मुर्गी सस्ती राज्यसभा में जताई चिंता

Friday, Jul 22, 2016 - 07:13 AM (IST)

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के सदस्यों ने देश में आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि पर राज्यसभा में आज गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दाल महंगी और मुर्गी सस्ती हो गई है।

कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने शून्यकाल के दौरान बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि न केवल दाल की कीमतें आसान छू रही हैं बल्कि सब्जियों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है और लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। देश के कुछ हिस्सों में दाल की कीमतें 205 रुपए से 210 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। 

Advertising