सरकार के उपायों के बावजूद चना कीमतों में 800 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

Sunday, Oct 23, 2016 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दलहन की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने और बाजार में आपूर्ति बढ़ाने के सरकार के तमाम उपाय करने के बावजूद दाल मिलों और फुटकर विक्रेताआें की मांग बढऩे के बीच स्टॉकिस्टों की सटोरिया लिवाली के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में चना कीमतों में 800 रुपए प्रति क्विंटल की पर्याप्त तेजी आई।  मजबूती के आम रुख के अनुरूप उड़द, मूंग, राजमा और मोठ जैसे अन्य दलहनों की कीमतों में भी तेजी आई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि दाल मिलों और फुटकर विक्रेताआें की मांग बढऩे के बीच आवक में गिरावट के कारण बाजार में स्टॉक की कमी के कारण स्टॉकिस्टों ने सटोरिया लिवाली की जिससे मुख्यत: चना और अन्य दलहनों की कीमतों में जोरदार तेजी आई।  इस बीच, सरकार घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी व्यापार उपक्रम एमएमटीसी के जरिए 90,000 टन चना दाल का आयात करेगी। घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों को नरम रखने के लिए सरकार ने जिंस एक्सचेंज एनसीडीईएक्स के जरिए अपने बफर स्टॉक से चना दाल की बिक्री करने का फैसला किया है जबकि के.वी.आई.सी. के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से दलहनों के वितरण करने का विकल्प भी तलाशा जा रहा है। 

राष्ट्रीय राजधानी में चना, चना दाल स्थानीय और बेहतरीन क्वॉलिटी की कीमत तेजी दर्शाती क्रमश: 11,000-11,300 रुपए, 11,300-11,600 रुपए और 11,700-11,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 10,300-10,500 रुपए, 10,500-10,800 रुपए और 10,900-11,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं।  काबुली चना छोटी किस्म की कीमत तेजी के साथ 10,000-10,400 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 9,800-10,200 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं। बेसन शक्तिभोग और राजधानी की कीमत भी तेजी के साथ क्रमश: 4,860-4,860 रुपए प्रति 35 किग्रा का बैग हो गई जो कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 4,300-4,300 रुपए प्रति 35 किग्रा का बैग थीं।  

राजमा चित्रा की कीमत भी तेजी के साथ 6,000-8,800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जो कीमत पिछले सप्ताहांत 6,000-8,200 रुपए प्रति क्विंटल थीं। तेजी के आम रख के अनुरूप उड़द और इसके दाल छिलका स्थानीय की कीमतें भी 200-200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 7,450-9,050 रुपए और 7,900-8,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। इसके दाल बेहतरीन क्वालिटी और धोया की कीमतें भी समान अंतर की तेजी के साथ क्रमश: 8,000- 8,500 रुपए और 8,400-8,700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। 

Advertising