दालों के भाव 200 रुपए किलो के करीब, सरकार बफर स्टॉक बढ़ाएगी

Thursday, Jun 16, 2016 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः दलहन की कीमत आज 200 रुपए किलो के करीब पहुंच गई। इसको देखते हुए सरकार ने दालों की खुदरा बिक्री 120 रुपए किलो पर करने के लिए इसके बफर स्टॉक की सीमा 5 गुना बढ़ाकर 8 लाख टन करने का फैसला किया है। यह देखा जाना अभी बाकी है कि बफर स्टॉक के लिए अधिक दलहन की खरीद करने से एेसे समय में कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी या नहीं जब कई राज्यों ने सस्ते दर पर खुदरा वितरण करने के लिहाज से दलहन की उठान करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।  

 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार उड़द दाल की अधिकतम खुदरा कीमत 196 रुपए किलो, तुअर दाल की अधिकतम खुदरा कीमत 166 रुपए किलो, मूंग दाल की अधिकतम खुदरा कीमत 120 रुपए किलो, मसूर दाल 105 रुपए किलो और चना दाल की खुदरा कीमत 93 रुपए किलो है। खाद्य मंत्रालय ने कल देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "एक महत्वपूर्ण फैसले में सरकार ने बफर स्टॉक की सीमा को 1.5 लाख टन से बढ़ाकर 8 लाख टन करने का फैसला किया है।"

Advertising