सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान रिकॉर्ड 4.9 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा

Tuesday, Dec 03, 2019 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान रिकार्ड 4.9 लाख करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी महीने के दौरान 4.9 लाख करोड़ रुपए के ऋण का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बता दें कि खपत को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सितंबर में बैंकों से ग्राहकों तक पहुंचने और सभी विवेकपूर्ण मानदंडों का पालन करने के लिए अपनी इच्छा को इंगित करने के लिए कहा था।

उनके निर्देश में, विवेकपूर्ण ऋण से समझौता किए बिना एमएसएमई, एनबीएफसी, कॉर्पोरेट्स, खुदरा और कृषि क्षेत्र के उधारकर्ताओं पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ, क्रेडिट डिलीवरी में सुधार करने और अर्थव्यवस्था की जरूरतों का समर्थन करने के लिए देश भर के 374 जिलों में आउटरीच शिविर या ऋण मेलों का आयोजन किया गया था।

गौरतलब है कि अक्टूबर के दौरान पीएसयू बैंकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपए जबकि नवंबर में 2.39 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा था।

jyoti choudhary

Advertising