नोटों की पाबंदी के बाद कल दोहपर तक स्टेट बैंक में जमा हुए 39,670 करोड़

Saturday, Nov 12, 2016 - 11:01 AM (IST)

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि उसे बड़े नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद से आज दोपहर तक जमा के रूप में 39,677 करोड़ रपए की राशि प्राप्त हो चुकी थी। इस दौरान उसने 1,666 करोड़ रपए के नोटों का बदला है। सरकार ने कालेधन, नकली नोट और आतंकवादियों को धन पहुंचाने के खिलाफ कार्रवाई के तहत मंगलवार आधी रात से पुराने 500 और 1000 रुपए के सभी नोटों का चलन अमान्य कर दिया है।   

एस.बी.आई. की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा, ‘गुरूवार को नकदी जमा 22,150 करोड़ रुपए रही व 723 करोड़ रुपए के नोट बदले गए। आज शाम 6 बजे तक 17,527 करोड़ रुपए की जमाएं आईं जबकि 943 करोड़ रुपए के नोट बदले गए।’  हालांकि संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत में बैंक ने कहा था कि उसे कल से 53,000 करोड़ रुपए मिले हैं।

Advertising