PUBG भारतीय बाजार में वापसी को तैयार, 10 करोड़ डॉलर निवेश का प्लान

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: पबजी भारतीय बाजार में वापसी के लिए तैयार है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की वह देश में एक नया गेम ‘पबजी मोबाइल इंडिया’ पेश करेगी। पबजी कॉरपोरेशन ‘प्लेयर अननोंस बैटलग्राउंड्स’ (पबजी) गेम बनाने वाली और दक्षिण कोरिया की कॉफ्टन की अनुषंगी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए गेम को विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।

PunjabKesari
भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश
भारत सरकार ने सितंबर में देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को खतरा बताते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था। बयान के मुताबिक कंपनी की योजना एक भारतीय अनुषंगी बनाने की है। यह खिलाड़ियों के संवाद और सेवाओं को बेहतर बनाएगा। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना स्थानीय वीडियो गेम, ई-स्पोर्ट, मनोरंजन और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में निवेश के अलावा सुरक्षित और अच्छा खेल माहौल उपलब्ध कराना है। इसके लिए पबजी की योजना अपनी मातृ कंपनी क्राफ्टन इंक के साथ मिलकर भारत में 10 करोड़ डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपये) के निवेश की है।

PunjabKesari
गेम्स के कंटेट में होगा बदलाव
कंपनी के अनुसार ये निवेश लोकल गेम्स, ई-स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, और आईटी इंडस्ट्री में किया जाएगा। भारत के द्वारा चीनी कंपनियों के द्वारा बनाए या उनके द्वारा किसी अन्य कंपनी की साझेदारी में लाए गए एप पर बैन लगाने के बाद कंपनी इस बार पब्लिशर के तौर पर चीनी कंपनी tenncent के साथ मिलकर भारत में गेम नहीं लाएगी। बदलाव के तहत कंपनी अपने गेम्स के कंटेट को ज्यादा घरेलू बनाएगी जिससे ये भारतीयों को और आकर्षित कर सके। नया गेम कब लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News