शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक बढ़ा, आईटी शेयर चमके

Thursday, Aug 13, 2020 - 11:03 AM (IST)

मुंबई: आईटी शेयरों की तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक बढ़ गया। इस दौरान टीसीएस, इंफोसिस और एचयूएल ने बाजार की अगुवाई की।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 123.61 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 38,493.24 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 46 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 11,354.40 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टीसीएस हुई। इसके बाद एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एसबीआई, इंफोसिस और टाटा स्टील बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

अमेरिका द्वारा एक ही नियोक्ता के साथ रोजगार जारी रखने के लिए एच-1बी और एल-1 यात्रा प्रतिबंध में कुछ छूट की घोषणा के बाद आईटी शेयरों में तेजी आई। इस कदम से भारतीय आईटी पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है।

दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईटीसी, मारुति, सन फार्मा और एचडीएफसी में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37.38 अंक या 0.10 प्रतिशत कम होकर 38,369.63 पर बंद हुआ था, और एनएसई निफ्टी 14.10 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसलकर 11,308.40 पर बंद हुआ था।



 

rajesh kumar

Advertising