सरकारी कंपनी NTPC का बड़ा कारनामा, सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का बनाया रिकॉर्ड

Sunday, Aug 09, 2020 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में संचयी रुपये 100 अरब इकाई बिजली उत्पादन किया है। एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 62.9 गीगावाट है। उसने एक बयान में कहा एनटीपीसी समूह ने चालू वित्त वर्ष में संचयी तौर पर 100 अरब इकाई बिजली उत्पादन किया है। यह अपने सभी संयंत्रों में परिचालन को शानदार बनाने की एनटीपीसी समूह की प्रतिबद्धता बताता है।


केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्थित एनटीपीसी कोरबा (2600 मेगावाट) अप्रैल से जुलाई 2020 के दौरान 97.42 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के साथ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ताप विद्युत संयंत्र के रूप में उभरा है।


एनटीपीसी समूह के पास 70 बिजली स्टेशन हैं। इनमें 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस / तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरणीय के साथ-साथ 25 सहायक व संयुक्त उपक्रम विद्युत स्टेशन शामिल हैं। समूह के पास 20 गीगावाट क्षमता के संयंत्र निर्माणाधीन हैं, जिनमें 5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाएं शामिल हैं।



 

rajesh kumar

Advertising