खरीफ बुवाई की रणनीति तैयार करने को अगले सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस

Thursday, Apr 09, 2020 - 06:13 PM (IST)

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करने का निर्णय लिया। आगामी खरीफ सत्र में फसलों की बुवाई के संबंध में कांफ्रेंस 16 अप्रैल को होगी। खरीफ फसलों की बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के साथ जून-सितंबर के दौरान होती है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बयान में कहा, ‘‘खरीफ राष्ट्रीय कांफ्रेंस 16 अप्रैल 2020 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होगी।’’ बुधवार को राज्यों के कृषि मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक में किसानों को राहत पहुंचाने के लिये किये गये उपायों की समीक्षा करने के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया।

खरीफ सत्र में आमतौर पर करीब 10.6 करोड़ हेक्टेयर में बुवाई होती है। तोमर ने बुधवार को हुई बैठक में राज्य सरकारों से कहा कि वे किसानों को मिली छूट के बारे में स्थानीय एजेंसियों को जागरुक करें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising