स्वास्थ्य-चिकित्सा क्षेत्र में नकदी बने रहना सुनिश्चित करे सरकार: उद्योग संगठन

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:09 PM (IST)

नयी दिल्ली: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उद्योग से जुड़े संगठन मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कोरोना वायरस संक्रमण से जारी लड़ाई के बीच सरकार से इस क्षेत्र में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

संगठन ने एक बयान में कहा, ‘सरकार को विधायी करों, शुल्कों, बकायों तथा अनुपालन से पांच-छह महीने की छूट देने पर निश्चित तौर पर विचार करना चाहिये। इसके अलावा वित्तीय संस्थानों को ऐसा करने के निर्देश दिये जाने चाहिये ताकि संबंधित पक्षों पर दबाव बने बिना पूरी मूल्य श्रृंखला में नकदी की उपलब्धता बनी रहे।’  संगठन के चेयरमैन एवं महानिदेशक पवन चौधरी ने कहा, ‘कोविड-19 के कारण पूरे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उद्योग पर दबाव पड़ रहा है, चाहे वह उपकरण का विनिर्माता या निर्यातक हों या फिर अस्पताल व निजी क्लिनिक हों।’



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News