जालान ने कहा, यस बैंक संकट पर कुछ कदम पहले उठाए जा सकते थे

Monday, Mar 23, 2020 - 10:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने यस बैंक संकट के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि चूंकि बैंक में समस्याएं दो-तीन साल पहले ही दिखाई देने लगी थीं, इसलिए कुछ कदम पहले उठाए जा सकते थे।
उन्होंने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें यस बैंक के संकट के लिए आरबीआई या वित्त मंत्रालय को दोष देना चाहिए। यस बैंक संकट के लिए, यस बैंक जिम्मेदार है।" यस बैंक का संकट गहराने के बाद रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंधन को बर्खास्त कर दिया था और इसे पांच मार्च को प्रशासक के तहत ला दिया तथा 30 मार्च तक इसके सामान्य कामकाज पर रोक लगा दी थी।
जालान ने कहा, "जो एक बात आप कह सकते हैं वह यह कि यस बैंक में समस्याएं दो-तीन साल पहले ही दिखाई दे रही थीं और कुछ कदम पहले उठाए जा सकते थे।"
सरकार ने 14 मार्च को आरबीआई की बचाव योजना को अधिसूचित किया था, जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक में लगभग 49 प्रतिशत इक्विटी लेगा। एसबीआई के अलावा निजी क्षेत्र के कई बैंक भी इस बचाव योजना में शामिल हुए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising